विकासनगर (सहसपुर) : थाना सहसपुर पुलिस द्वारा न्यायालय से फरार गैर जमानती वारंटियो पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही में आज पांच वारंटी सहसपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं।
गिरफ्तार वारंटियों मे विनोद कुमार (उम्र 53 वर्ष) पुत्र भगवान दास निवासी लक्खनवाला, थाना सहसपुर,
साजिद (उम्र 40 वर्ष) पुत्र जिंदा हसन निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर,

बलजीत सिंह (उम्र 33 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय अतर सिंह निवासी नयागांव, जमुनीपुर, थाना सहसपुर
अजय कुमार (उम्र 25 वर्ष) पुत्र राजेश सिंह निवासी ग्राम देवताल, रुद्रपुर, सहसपुर
एंव सुरेश (उम्र 55 वर्ष) पुत्र जगदीश निवासी वार्ड नंबर एक लक्खनवाला, नेवट, जस्सोवाला, थाना सहसपुर शामिल हैं।
सहसपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने हेतु भविष्य में भी गिरफ्तारियां जारी रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here