विकासनगर (बिलाल अंसारी) -एसएसपी देहरादून को मिली गुप्त सूचना पर आज पुलिस टीम ने हरबर्टपुर स्थित एक मकान में आकस्मिक छापेमारी की। जहाँ किराये के मकान में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 05 अभियुक्तों (02 महिला व 03 पुरुषों) को मौके से गिरफ्तार किया गया है। देह व्यापार संचालित करने वाले मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। अभियुक्त द्वारा मकान को किराये पर लेकर पर अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। मौके से पुलिस को नगदी तथा आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई हैं।एसएसपी देहरादून अजय सिंह को गोपनीय माध्यमों से विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत हरबर्टपुर में स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार करवाये जाने की सूचना...