सहसपुर (डॉ बिलाल अंसारी) : सहसपुर पुलिस को आज एक नशे के ऐसे सौदागर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जो लक्ज़री महँगी कार से नशे के काले कारोबार को अंजाम दे रहा था। पुलिस द्वारा अभियुक्त से 905 ग्राम अवैध चरस व लाखो की कार (FRONX) बरामद की है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह तथा क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह के निर्देशन में नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त क्रम में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एंव तस्करी पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16 मई को जस्सोवाला पुल के पास अचानक चैकिंग के दौरान एक कार सं0 UK07FN 6064 FRONX को रोककर चैक किया तो कार के डैश बोर्ड से भारी मात्रा मे अवैध चरस बरामद हुई। गाडी का चालक अनिल कुमार पुत्र अर्जुन सिंह निवासी सपेरा बस्ती रिस्पना पुल थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून (उम्र 26 वर्ष) ने बताया कि यह चरस मेरी है जिसे मै गुर्जर बस्ती चिडियापुर नजीबाबाद से लेकर आया था, जिसे जस्सोवाला बेचने जा रहा था। पकडे गये व्यक्ति के कब्जे से 905 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर इस व्यक्ति को अंतर्गत धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया ह। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि अभियुक्त का नाम अनिल कुमार पुत्र अर्जुन सिंह निवासी सपेरा बस्ती रिस्पना पुल थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून (उम्र 26 वर्ष) है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।
अभियुक्त अनिल के पास से 905 ग्राम अवैध चरस (कीमत- 90500/-रु0) और कार सं0 UK07FN 6064 (FRONX) – कीमत 10,00,000/- रूपये बरामद कि गयी है।
अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी, उपनिरीक्षक विवेक भण्डारी,
कांस्टेबल गणेश नेगी व कार चालक नितिन कुमार शामिल रहे।