विकासनगर (सहसपुर) :
सहसपुर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनसे चोरी किया गया माल भी बरामद किया गया है।
बीते शुक्रवार को शुभम गुप्ता पुत्र कुंवर पाल गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट सभावाला, थाना सहसपुर द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा उन की दुकान से 25000/- 30000/ रुपए चोरी कर लिए हैं। तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर मे मु0अ0सं0 46/2024 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई।
उपरोक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा पुलिस उपाधीक्षक विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर देहरादून द्वारा चोरी की उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, उच्च स्तरीय पतारसी, सुरागरसी एंव सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई। उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित चोरी किये गये रूपयों के साथ थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग मे धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी ।
अभियुक्तों के नाम शिवम पुत्र परविंदर निवासी लंब तूगाना, छपरौली, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश हाल किराएदार सुनील नियर अंबिका क्लिनिक डांडीपुर शिमला बायपास रोड देहरादून (उम्र 21 वर्ष) और आदिल पुत्र शब्बीर निवासी लंब तूगाना, छपरौली, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश हाल किराएदार बबलू डांडीपुर शिमला बायपास देहरादून (उम्र 22 वर्ष) है।
दोनों अभियुक्तों के पास से 16230/ रुपए नकद व एक DVR हार्ड डिस्क बरामद की गई है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे मुकेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर, उपनिरीक्षक विनय मित्तल, कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल श्रीकांत शामिल रहे। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।