ट्रक-बाइक की ज़बरदस्त भिड़ंत में महिला व बच्ची की गई जान, तीन घायल

0 minutes, 2 seconds Read

विकासनगर (सहसपुर) : उत्तराखंड में होने वाले हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। विकासनगर से सहारनपुर रोड पर ग्राम टिमली के जंगल में आज एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें महिला और 6 वर्षीय बच्ची की जान चली गई।
थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत धर्मावाला में मोटर साइकिल व एलपी ट्रक की दुर्घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी धर्मावाला मय फोर्स के घटनास्थल टिमली जंगल में पहुँचे । धर्मावाला से टिमली जंगल की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित मोड के पास मोटर साईकिल सवार/ घायल व्यक्ति इरशाद पुत्र रईस निवासी छुटमलपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश अपनी पत्नी गुलिस्ता व बेटी अलफिजा, बेटा असद और अफजल के साथ मोटर साइकिल से सवार होकर विकासनगर से छुटमलपुर जा रहे थे । धर्मावाला से आगे टिमली के जंगल में मोड पर अचानक एक एलपी ट्रक से टक्कर लगने के कारण वाहन मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी । जिसमें मोटर साइकिल चालक इरशाद की पत्नी गुलिस्ता व बेटी अलफिजा की मृत्यु हो गई तथा अन्य घायलों को उपचार हेतु सी0एच0सी0 विकासनगर में भर्ती कराया गया है । चालक मय ट्रक के मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। प्रभारी निरीक्षक सहसपुर मय पुलिस फोर्स के घायलों के उपचार हेतु सी0एच0सी0 विकासनगर पहुँचे । तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
नाम पता मृतकः-
1- गुलिस्ता पत्नी इरशाद निवासी छुटमलपुर सहारनपुर उम्र 28 वर्ष
2-अलफिजा पुत्री इरशाद निवासी उपरोक्त उम्र 6 वर्ष
घायल व्यक्तियों का विवरणः-
1-इरशाद पुत्र रईस निवासी छुटमलपुर जिला सहारनपुर चालक एवं घायल उम्र 35वर्ष
2-अरशद पुत्र इरशाद उम्र 10 वर्ष घायल
3-अब्दुल पुत्र इरशाद निवासी उपरोक्त 01 वर्ष

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *