विकासनगर (सहसपुर) : एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा वर्तमान में न्यायालय से गैर जमानती वारंटियो के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सीओ विकासनगर भास्करलाल शाह के निर्देशन में पुलिस टीम गठित करके एक गैर जमानती वारंटी को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया। पुलिस ने आसन नदी, ग्राम फतेहपुर, थाना सहसपुर के निवासी सलीम पुत्र नसीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हरबर्टपुर पंकज कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व कांस्टेबल चमन सिंह का योगदान रहा।