विकासनगर : कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में चल रहे होटल एंव धर्मशालाओं के संचालकों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
होटल व धर्मशाला संचालकों को हिदायत दी गई कि आने जाने वाले लोगों का रजिस्टर पूरी तरह मेंटेन करें।
होटल व धर्मशाला में ठहरने वाले आगंतुकों के आधार कार्ड की प्रति, मोबाइल नंबर, या अन्य पहचान पत्र नंबर अपने रजिस्टर में दर्ज करें।
होटल में आने जाने वाले सभी व्यक्तियों का वाहन नंबर व मोबाइल नंबर सत्यापित करें।
होटल, धर्मशालाओं व पार्किंग स्थल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाएं साथ ही कैमरों की फुटेज की रिकॉर्डिंग भी संरक्षित रखें।
किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें एंव पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करें।
होटल संचालकों द्वारा पुलिस को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया ।