विकासनगर (सेलाकुई) : सुरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र गोविंद नेगी निवासी भगवानपुर, थाना सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक लिखित प्रार्थना पत्र अज्ञात चोर द्वारा अपना मोबाइल फोन चोरी होने के सम्बन्ध मे दाखिल किया गया। इस संबंध में सेलाकुई थाने में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक अभियुक्त फिरोज को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद मोबाइल फोन को कब्जे मे लिया गया। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम फिरोज उर्फ छोटा पुत्र रहमत अली निवासी पीठ वाली गली, जमनपुर, थाना सेलाकुई (उम्र 46 वर्ष) बताया। थाना अध्यक्ष शैंकी कुमार ने बरामद सैमसंग मोबाइल की कीमत 38000/ रुपए बताया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।