वाहन मालिक ही निकला चोर, डम्पर मालिक सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, ट्रक का इंजन बरामद

0 minutes, 1 second Read

लोन की किस्तें चुकाने से बचने के लिए ट्रक मालिक ने किया था ट्रक चोरी

देहरादून (डॉ बिलाल अंसारी) : डम्पर ट्रक का लोन चुकाने से बचने के लिए ट्रक मालिक ने अपने ही ट्रक को चोरी कर लिया।
12 जून को थाना पटेलनगर पर आसिफ सुहेल निवासी गोरखपुर बडोवाला थाना पटेलनगर द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 05 जून की रात्रि को उनके द्वारा अपना ट्रक सं0: UK 07-CD -2754 (डम्पर 12 टायरा) ट्रांसपोर्ट नगर मे खडा किया था। अगली सुबह जब ट्रक ड्राईवर उक्त स्थान पर ट्रक लेने गया तो ट्रक वहाँ पर नही मिला, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है।
पुलिस जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से ट्रक मालिक आसिफ सोहेल तथा उसके दो अन्य सहयोगियों सोनू कुमार तथा बिलाल का उक्त घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया। जिस पर तीनों अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ की गई तो तीनों व्यक्तियों द्वारा षडयंत्र के तहत ट्रक को चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त ट्रक को चोरी करने के उपरान्त उनके द्वारा ट्रक को कटवा दिया गया। जिसका इंजन उनके द्वारा गदेवड़ा नया शहर पुल के समीप नहर किनारे झाडियो मे छुपा रखा है। अभियुक्तों की निशानदेही पर दिनांक 15 जून को उक्त चोरी ट्रक के इंजन नं0- JBPZ 500310 को गंदेवड़ा नया शहर पुल के समीप नहर किनारे झाडियो से बरामद करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सोनु कुमार पुत्र विक्रम पाल निवासी वर्तमान पता हरवंशवाला सीमाद्वार जनपद देहरादून स्थाई पता डिफेन्स कालोनी पौंटा जिला पौंटा जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश (उम्र-39 वर्ष), बिलाल पुत्र निन्ना निवासी ग्राम सिकन्दरपुर पोस्ट ऑफिस सहारनपुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर (उम्र 58 वर्ष) और डम्पर मालिक आसिफ सोहेल पुत्र सौकत अली निवासी ग्राम गोरखपुर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून (उम्र 24 वर्ष) है।अभियुक्तों द्वारा ट्रक चोरी कर उसका कटान किया जाना किया स्वीकार किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *