देहरादून : आज दिनांक 9 फरवरी 2024 को देहरादून उत्तराखंड शिवसेना कैंप कार्यालय राज प्लाजा , राजपुर रोड एवं देहरादून नगर कार्यालय किशन नगर, में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एवम् शिवसेना पंत प्रमुख एकनाथ संभाजी शिंदे साहेब के जन्मदिवस के अवसर पर राज्य कार्यकारणी सदस्य के सभी पदाधिकारियों ने राज्य समन्वयक उत्तराखंड भूपेंद्र भट्ट के सानिध्य में एवं प्रदेश मुख्य महासचिव अखिल शर्मा स्वामी की अध्यक्षता में कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहेब को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की बधाई दी गई।
और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ साथ चिरंजीवी रहने की प्रार्थना की गई। जिससे शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचार धारा को पूरे भारत में जन जन तक पहुंचते हुए घर घर शिवसेना का ध्वज लहराए और गरीब और कमज़ोर लोगों के और समाज हित और राष्ट्र हित के कार्य उनके नेतृत्व में समग्र भारत में किए जाएं।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव उमेश बिष्ट, राज्य कार्यकारणी सदस्य एवं संरक्षक प्रदीप अग्रवाल और जिला प्रमुख यूथ ब्रिगेड भानु प्रताप भट्टाचार्य , आकाश, आलोक, एवं अन्य शिवसैनिक उपस्थित रहे।