सड़क सुरक्षा माह के तहत थाना सहसपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने वाहन चालकों को किया जागरूक

0 minutes, 0 seconds Read

विकासनगर (सहसपुर) : थाना सहसपुर, देहरादून पुलिस द्वारा 34वाँ सड़क सुरक्षा माह 2024 कार्यक्रम को सफल व सार्थक बनाने हेतु ई-रिक्शा, छोटा हाथी, मोटर साईकिल और कार चालको के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
“34 वाँ सड़क सुरक्षा माह 2024” कार्यक्रम को सफल व सार्थक बनाने हेतु पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक यातायात एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन व निकट पर्यवेक्षण मे वर्तमान मे प्रचलित 34वाँ सड़क सुरक्षा माह वर्ष 2024 कार्यक्रम को सफल व सार्थक बनाने हेतु सहसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह के नेतृत्व व अध्यक्षता मे आज सहसपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित ब्लाक सभागार सहसपुर में ई-रिक्शा, छोटा हाथी, मोटर साईकिल एंव कार के चालक एंव संचालकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त जागरूकता कार्यक्रम में सिटी पेट्रोल यूनिट के प्रभारी एसआई संजीव त्यागी द्वारा उपस्थित चालको व संचालको को विधि द्वारा निर्गत यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु बारीकी से बताया गया। कार्यक्रम मे यातायात जनजागरूकता से सम्बन्धी फ्लैक्सी पोस्टर को लगाकर उपस्थित लोगो को पम्पलेट वितरित किये गये।
पुलिस द्वारा सभी नागरिकों को यह सन्देश भी दिए गए कि यातायात के नियमों का संवेदशनहील होकर पालन करें।

रेड लाईट पर वाहनों को जेब्रा क्राँसिंग से पहले रोके।
दोपहिया वाहन सवार आवश्यक रूप से हेलमेट पहने।
चार पहिया वाहन चालक सीटबेल्ट अवश्य पहने।
ओवरटेक न करें।
एम्बुलेंस को रास्ता दें।
सडक दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की मदद करें ।
दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाकर न चले ।
नो पॉर्किग में वाहन खड़ा न करें ।
हमेश अपनी लेन में वाहन चलायें ।
वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें ।
मल्टीटोन हॉर्न एवं रैट्रो साइलेंसर का प्रयोग न करें ।
अपने वाहन की नियमित जाँच कराये ।
और तेज गति से वाहन न चलाएं ।
यदि सभी लोग इन नियमों का पालन करें तो काफी हद तक दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *