विकासनगर : विकासनगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो दिन के उजाले में घरों की रेकी करता था और रात को उन घरों में ताले तोड़कर चोरी कर लेता था।
राधेश्याम शर्मा पुत्र विष्णु प्रसाद निवासी शिक्षक कालोनी रसूलपुर विकासनगर द्वारा बीती 23 जनवरी को एक तहरीर विकासनगर थाने में देकर बताया कि वे और उनकी पत्नी घर पर ताला लगाकर अपनी बेटी के ससुराल दिल्ली गए थे। 3 फरवरी प्रातः 10.00 बजे लगभग कामवाली बाला द्वारा घर का ताला टूटा होने व घर का सामान अस्त-व्यस्त होने की सूचना राधेश्याम शर्मा को दी गई। वापस आकर घर का निरीक्षण करने पर पाया कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी के शिक्षक कालोनी रसूलपुर स्थित घर का ताला तोडकर कुछ नगदी , 25 चांदी के सिक्के , राधेश्याम शर्मा का आधार कार्ड, एक टाईटन की घडी व एक लेडीज घडी , एक डी0वी0आर0 एक वाई फाई मोडम व एक केमरा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम किया गया। और विवेचना उपनिरीक्षक सन्दीप पंवार कोतवाली विकासनगर के सुपुर्द की गई।
उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 05.02.2024 को अभियुक्त अभियुक्त शुभम त्यागी पुत्र शिवकुमार त्यागी, निवासी शिक्षा कालोनी, रसूलपुर, थाना विकासनगर (उम्र 29 वर्ष) तथा अभियुक्त भीम सिंह पुत्र राजकुमार निवासी डाकपत्थर रोड, विकासनगर देहरादून (उम्र 22 वर्ष) को चोरी के 25 सिक्के सफेद धातु के, 1000/ रुपए नगदी, 1-yashica कम्पनी का कैमरा, 01 टूटा dvr , 2-टूटे मोडम डिवाइस, 2 दो हाथ की घड़ी, 1-आधार कार्ड व 1-हरे रंग का बैग सहित कैनाल रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग में धारा 411 व 34 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार, उपनिरीक्षक संदीप पंवार, कांस्टेबल इकरार, कांस्टेबल चतुर, कांस्टेबल अनिल सलार और कांस्टेबल बृजपाल शामिल रहे।
अभियुक्त शुभम त्यागी का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें वह गैंगस्टर समेत अन्य दर्जनों मुकदमों में जेल जा चुका है।