नशे की लत पूरी करने को देते थे चोरी की घटना को अंजाम
सेलाकुई (बिलाल अंसारी) :- सेलाकुई थाना पुलिस को आज दो शातिर चोरों को दबोचने में सफलता मिली है। चोरों के क़ब्ज़े से चार मोबाइल फोन (तीन ओप्पो कंपनी तथा एक सैमसंग लगभग कीमत ढाई लाख रुपए), एक एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड व दो अवैध चाकू भी बरामद किये हैं।
सेलाकुई थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि 20 जुलाई को ऋषभ सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी बड़कोट हाल निवासी होमस्टे बैलून होटल के सामने सेलाकुई जिला देहरादून ने सेलाकुई थाने में आकर एक तहरीर दी जिसमे उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर द्वारा होमस्टे से मोबाइल फोन तथा अन्य सामान चोरी कर लिए हैं। जिसके आधार पर थाना सेलाकुई पर तत्काल मु0अ0सं0-107/2024 धारा 305 (ए) BNS बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।
देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा घटना के खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह तथा क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर रीना राठौर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सेलाकुई शैंकी कुमार द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 20 जुलाई को बया खाला सेलाकुई केपास से दो अभियुक्तो को चोरी किये गये सामान तथा दो अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनो अभियुक्त काफी शातिर है, तथा नशे के आदी हैं अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी करते हैं। उक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना के साथ-साथ शिव मंदिर सेलाकुई में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों शातिर चोर चुराये हुये सामान को बेचकर फरार होने की फिराक मे थे। अभियुक्तो की गिरफ्तारी व तलाश हेतु लगातार प्रयासरत निजी सूचना तन्त्र को सक्रिय करते हुए अथक प्रयासो के फलस्वरूप अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया।
अभियुक्तो को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी होने व माल बरामद होने पर उपरोक्त मुक़दमे मे धारा 305(A)/ 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तों से अवैध चाकू बरामद होने पर धारा 25/4 की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम आकाश साहनी (उम्र 23 वर्ष) पुत्र रामबाबू निवासी बिसोल तहसील रुपौली घाट थाना बिशनपुर जिला दरभंगा बिहार हाल किराएदार वालेश शिव मंदिर के पास सेलाकुई और अशोक कश्यप (उम्र 20 वर्ष) पुत्र विजय कुमार निवासी अकबर कॉलोनी डीबीएस कॉलेज के पास अटक फॉर्म खैरी थाना सेलाकुई हैं ।