चोरी की बाइक सहित दो चोर आए पुलिस की गिरफ्त में

0 minutes, 2 seconds Read

विकासनगर : विकासनगर पुलिस द्वारा वाहन चोरी के दो शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से चोरी की गई बाइक भी बरामद की है।
शाहरुख पुत्र जरीफ निवासी बरला पुलिस चौकी, बरला, जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल निवासी खुशहालपुर, थाना सहसपुर जिला देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर देकर बताया कि दिनांक -28/ जनवरी/2024 को मेरी मोटरसाइकिल संख्या UK16A-1677 किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर तत्काल धारा 379 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना अपर उपनिरीक्षक नौशाद अंसारी कोतवाली विकासनगर के सुपुर्द की गयी।

क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा दिए गए आदेश, निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह के निकट पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर गठित टीम को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबीरों को सक्रिय कर उक्त चोरी की घटना के सम्बन्ध में अवगत कराकर रवाना किया गया। गठित टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुरसलीन उर्फ बोला पुत्र जहूर हसन, निवासी ग्राम ढकरानी, कोतवाली विकासनगर (उम्र -36 वर्ष) व जावेद पुत्र माना खान, निवासी रामपुर, बारापुर, थाना माजरा, जिला सिरमौर, हि0प्र0 (उम्र -35 वर्ष) को चोरी हुई बाईक सख्या UK16A-1677 के साथ राजपाल नर्सरी पौंटा रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली थाना विकासनगर की पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक कविन्द्र राणा चौकी प्रभारी हरबर्टपुर, अपर उप निरीक्षक नौशाद अंसारी चौकी हरबर्टपुर हेड कांस्टेबल नीरज शुक्ला चौकी हरबर्टपुर कांस्टेबल अमित चौकी हरबर्टपुर के अलावा कांस्टेबल चमन सिंह चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून मुख्य रूप से शामिल रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *