इंदिरा सिक्योरिटी राष्ट्रीय घोटाला प्रकरण में दिल्ली से दो अभियुक्त और गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read

देहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ देहरादून ने इंदिरा सिक्योरिटी के नाम पर राष्ट्रीय घोटाले में दिल्ली से दो और अभियुक्तो की गिरफ्तारी की है। फर्जी जीएसटी फर्म एवं फर्जी इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड घोटाला करने का प्रकरण सामने आया।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अनेक संदिग्ध फर्जी फर्म को पंजीकृत किया गया है। पूर्व में इसी अभियोग में देश में एम2एम सिम के माध्यम से अपराध का राष्ट्रीय सुरक्षा का सनसनीखेज गंभीर मामला सामने आया था।
फर्जी कंपनी के खाते में संदिग्ध 6.33 करोड़ के ठगी से प्राप्त लेनदेन भी प्रकाश में आया था।
मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के “VISION सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण” के अन्तर्गत व पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अभिनव कुमार के दिशा निर्देशन में साईबर धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए साइबर पीड़ितों को न्याय दिलाया जा रहा है।
अभियुक्त गण द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी कम्पनी तैयार कर उसके नाम पर सिम प्राप्त कर उन फर्जी सिमों के माध्यम से अपनी फर्जी वेबसाईट पर स्वंय को “Indira Securities कम्पनी” के कर्मचारी व अधिकारी बताते हुये आम जनता की मेहनत की गाढी कमाई को हडपने हेतु व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश की जानकारी देकर लाभ कमाने का प्रलोभन दिया जाता है। उन्हें विश्वास में लेकर विभिन्न फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर लिंक के माध्यम से विभिन्न एप डाउनलोड कराकर इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधडी की जाती है तथा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते हैं ।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे निरीक्षक विकास भारद्वाज, उपनिरीक्षक राजीव सेमवाल, अपर उपनिरीक्षक सुरेश कुमार व कांस्टेबल शादाब अली शामिल रहे।
वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *