सहसपुर (बिलाल अंसारी) :- सहसपुर थाना क्षेत्र के कैंचीवाला में बरसाती नाले में अचनाक पानी आने से 31 वर्षीय युवक की दुखद मौत हो गयी है। मृतक युवक मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के गलोनी गांव का निवासी था।
सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बता कि 1 अगस्त को थाना सहसपुर पर प्रातः 09:33 बजे शकुन पंवार पुत्र संदेश पंवार निवासी शंकरपुर सहसपुर देहरादून व विपिन प्रसाद पुत्र विशु प्रसाद निवासी आमवाला नालापानी रायपुर देहरादून ने सहसपुर थाने में आकर सूचना दी कि कल रात वे अपने दोस्त आशीष कलूड़ा के साथ सेलाकुई से शंकरपुर आ रहे थे। रास्ते में कैंचीवाला स्थित रामखाले में आशीष कलूडा रामखाले में आए पानी के तेज़ बहाव मे बह गया। जिसकी तलाश रात भर की लेकिन कुछ पता नहीं चला। उक्त सूचना पर थाना सहसपुर से प्रभारी निरीक्षक सहसपुर मुकेश त्यागी मय राहत बचाव उपकरण व पुलिस फोर्स के एसडीआरएफ टीम को तलब कर आशीष कलूड़ा की तलाश हेतु मौके पर पहुंचे तथा कैंचीवाला से सर्च करते-करते करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम चानचक स्थित रामखाले में किनारे झाड़ियों में फंसा एक शव मिला। जिसकी पहचान आशीष कलूडा (उम्र 31 वर्ष) पुत्र श्री रामपाल निवासी आई0टी0आई0 शंकरपुर मूल पता ग्राम गलोनी तहसील प्रतापनगर जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। जो कल रात रामखाले में आए पानी के तेज़ बहाव मे बह गया था। शव की फोटोग्राफी व वीडीयोग्राफी की गई। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। उक्त मामले में जाँच जारी है।