अवैध सम्बन्धो के कारण हुई थी वृद्ध की हत्या, पड़ौसी ने सर पर डंडा मारकर वृद्ध को उतारा था मौत के घाट

0 minutes, 1 second Read

कालसी (डॉ बिलाल अंसारी) : पत्नी से अवैध सम्बन्ध के कारण 71 वर्षीय एक वृद्ध ने मृतक बज़ुर्ग व्यक्ति की सर पर डंडा मारकर हत्या कर दी थी। कालसी पुलिस ने कातिल को आज आला-ए-क़त्ल (डंडे) के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
16 मई को खजान सिंह पुत्र अषाडू, निवासी ग्राम रुपऊ, कालसी देहरादून ने थाना कालसी में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि 13 मई को हरिया पुत्र थेचकू व दिनेश पुत्र हरिया निवासी ग्राम रुपऊ थाना कालसी देहरादून द्वारा उनके पिता अषाडू की बेरहमी से हत्या कर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कालसी में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा थानाध्यक्ष कालसी को घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे। घटना के सम्बंध में विवेचनात्मक कार्यवाही व साक्ष्य संकलन के आधार पर नामजद अभियुक्त हरिया पुत्र थेचकू, जो कि भाग जाने की फ़िराक़ में था को लखवाड़ कालोनी डाकपत्थर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला-ऐ-कत्ल एक डंडा अभियुक्त हरिया के घर से बरामद किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता है। घटना वाले दिन उसका पुत्र घर पर मौजूद नही था तथा उसकी पत्नी घर में अकेली थी। जब अभियुक्त मज़दूरी करके घर लौटा तो उसने देखा कि मृतक उसकी पत्नी के साथ गलत काम कर रहा था। जिसके बाद अभियुक्त व असाडू की हाथापाई हो गयी और अभियुक्त ने असाडू के सर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे असाडू गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी थी। अभियुक्त का नाम हरिया पुत्र थेचकू निवासी ग्राम रुपऊ थाना कालसी देहरादून (उम्र 71 वर्ष) है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *