देहरादून में बाघ का आतंक, मासूम को बनाया निवाला

0 minutes, 0 seconds Read

देहरादून : देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में बाघ द्वारा 04 वर्षीय बालक आयांश को घर के बाहर से उठा ले जाने के उपरांत लगातार पुलिस द्वारा जंगल व घर के आसपास रातभर से कांबिंग की गई। कांबिंग के दौरान पुलिस को बालक का शव बरामद हो गया है। बाघ द्वारा बालक को उठा कर ले जाने की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों को लगातार कांबिंग कर बालक को तलाशने के निर्देश दिए थे। सूचना प्राप्त हुई की थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव में आयांश पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम सिंगली उम्र 4 वर्ष को उनके घर के आंगन से बाघ उठाकर ले गया है।

सूचना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल सभी सिटी के थाना प्रभारी,सीओ को एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग के लिए लगाया गया। पुलिस द्वारा बालक की तलाश हेतु जंगल व आसपास के इलाके में लगातार कांबिंग की गई। बाघ द्वारा बालक आयांश को घर के बाहर से उठा ले जाने के उपरांत लगातार पुलिस द्वारा जंगल व घर के आसपास रातभर से कांबिंग की जा रही थी। कांबिंग के दौरान पुलिस को बालक का क्षत-विक्षत शव बरामद हो गया है।

उत्तराखंड में आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है जहां पहाड़ों में घने जंगल होने की वजह से अक्सर जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं। और लोगों व मवेशियों को अपना शिकार बनाते रहते हैं। यह घटनाएं ज्यादातर देहरादून के आसपास होती हैं। बीती रात जिस इलाके में बाघ ने चार साल के मासूम को अपना निवाला बनाया यह इलाका जंगल से सटा हुआ है। इन जंगलों के बाहर कोई भी तार-बाड ही व्यवस्था नहीं है। रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का घुसना, आए दिन लोगों को अपना शिकार बनाना पहाड़ वासियों के लिए रोजमर्रा का काम हो गया है। जिससे पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग अक्सर इन जंगली जानवरों से भयभीत रहते हैं। वन विभाग को चाहिए कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *