दस हज़ार का इनामी, नौ माह से फरार, बलवे का आरोपी गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read

सहसपुर : नौ माह पूर्व हुए दंगे में आरोपी दस हज़ार के ईनामी अभियुक्त आरिफ को आज सहसपुर थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना सहसपुर पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा जारी आदेश व एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह के द्वारा जारी निर्देशों किए गए जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक सहसपुर द्वारा इनामी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया और इनामी वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की गई टीम द्वारा आज चोई बस्ती रामपुरकला थाना सहसपुर से दंगा एवं बलवे में फरार चल रहे इनामी मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल रशीद को मुकदमा अपराध संख्या 184/ 23 धारा 147 /148 /153 ए/ 295 /341 /34 भादवि व 7 CLA एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त आरिफ को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक भुवन चंद्र पुजारी, उपनिरीक्षक विवेक भंडारी, कांस्टेबल सुशील कुमार थाना सहसपुर की टीम शामिल रही।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *