पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रेनू लोहानी ने किया थाना सहसपुर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

सहसपुर (बिलाल अंसारी) :
आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रेनू लोहानी द्वारा थाना सहसपुर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम थाना भवन व आवसीय परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना सहसपुर में तैनात समस्त अधिकारी व कर्मचारी-गणों का सम्मेलन लेकर सभी की व्यक्तिगत व विभागीय समस्या की जानकारी ली गयी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा निम्नवत् निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये :-

  1. मालखाने का निरीक्षण कर मालों रखरखाव एवं मालों से सम्बन्धित अभिलेख अध्यावधिक रखने हेतु दिशा-निर्देश
  2. शस्त्रों का निरीक्षण कर शस्त्रो के रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश
  3. थाना अभिलेखों का रखरखाव व अध्यावधिक रखने हेतु दिशा-निर्देश
  4. थाना भवन,कार्यालय,मैस व आवासीय परिसर का निरीक्षण व साफ-सफाई रखने हेतु दिशा-निर्देश
  5. थाना परिसर में खडे वाहन (लावारिस ,एमवी एक्ट, माल मुकदमाती) के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया
  6. CCTNS फॉर्म से संबंधित दिशा निर्देश
  7. NCRP/CM हेल्पलाईन व उच्चाधिकारी-गणो से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच व कार्यवाही की समीक्षा
  8. महिला हेल्प डेस्क/शिकायत डेक्स का निरीक्षण 9.आपदा नियंत्रण सबंधित समान/उपकरण का निरक्षण कर थानों में प्राप्त शिकायतो का शीघ्रता से निस्तारण कर सम्बन्धित अभिलेख अध्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त थाना सहसपुर का निरीक्षण करने के उपरान्त सभी लम्बित विवेचनाओं एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित अवधि में जांच कर निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही थाने पर एक वर्ष से लम्बित विवेचनाओं के सफल निस्तारण, अनावरण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर तथा NBW की शत-प्रतिशत तामिल करने हेतु सभी उपनरीक्षकों को निर्देशित किया गया। ड्यूटी व चैकिंग के दौरान आमजन के साथ शालीनता से वार्ता करने तथा पीड़ितों की शत-प्रतिशत सहायता हेतु भी निर्देशित किया गया । थाना सहसपुर पर नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण को निरोधात्मक कार्यवाही मे अपेक्षित वृद्धि लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।