हरिद्वार : आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आक़िल अहमद ने अपना नामांकन निरस्त होने पर कहा कि नामांकन निरस्त किसी कमी के कारण नहीं बल्कि विरोधियों की एक साजिश के तहत निरस्त किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि हरिद्वार की की जनता व कार्यकर्ताओं की यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। हम आज से विधानसभा की तैयारी के लिए काम करेंगे और हरिद्वार की जनता ने जो प्यार दिया है उसका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।