देहरादून/ विकासनगर (डा. बिलाल अन्सारी) : उत्तराखंड में आज मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस कप्तान अजय सिंह खुद मैदान में उतरे। एसएसपी ने सेलाकुई, सहसपुर, विकासनगर आदि क्षेत्रो में स्थित दूरस्थ महत्वपूर्ण मतदान केन्द्रो तथा संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लिया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह (IPS) ने अधीनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही ड्यूटी में तैनात पुलिस बल एंव अर्द्धसैनिक बलों का उत्साहवर्धन भी किया।
मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। पुलिस कप्तान की सक्रियता के चलते मतदान की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 5:00 बजे तक मतदान जारी रहा।
उत्तराखंड में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर पांच बजे तक 44.43 प्रतिशत, नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 59.36 प्रतिशत, पौड़ी गढ़वाल सीट पर 48.79 प्रतिशत, टिहरी सीट पर 51.01 प्रतिशत और हरिद्वार सीट पर 59.01 प्रतिशत मतदान हुआ है।उत्तराखंड में मतदान का कुल प्रतिशत 53.56% रहा।