देहरादून (झाझरा) :
उत्तराखंड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय नित्यानंद स्वामी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज दिनांक 12 दिसम्बर 2023 को उनके भतीजे एवं शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) उत्तराखंड एडवोकेट आखिल शर्मा स्वामी ने झाझरा, चकराता रोड, देहरादून स्थित शिवसेना शिविर कार्यालय में उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस अवसर पर उन्होंने राज्य निर्माण के समय नित्यानंद स्वामी जी द्वारा किये गये अथक प्रयासों का उल्लेख किया ।
एडवोकेट अखिल शर्मा स्वामी ने बताया कि किस प्रकार नित्यानंद स्वामी जी के निर्देश पर उन्होंने उत्तराखंड की अन्तरिम विधानसभा के गठन का प्रारूप तैयार किया था। जिसमे तत्कालीन उत्तर प्रदेश के 19 विधानसभा सदस्यों एवं 7 विधान परिषद सदस्यों का समावेश किया गया था। इसमें विधान परिषद सदस्यों का समावेश नागालैंड, मध्य भारत एवं कच्छ के उदाहरणों के आधार पर किया गया था। अखिल स्वामी ने बताया कि आगे चल कर उनके द्वारा प्रस्तावित इस प्रारुप के आधार पर ही उत्तराखंड राज्य का विधेयक तैयार हुआ जो कि विधिवत भारत की संसद में पास हुआ और उसके अनुरूप उत्तराखंड राज्य का सृजन 9 नवम्बर 2000 में किया गया ।
इस अवसर पर शिवसेना शाखा प्रमुख हरबर्टपुर मनीष शर्मा, शाखा प्रमुख सेलाकुई कल्पेश्वर पैन्यूली, शाखा प्रमुख विकासनगर जय प्रकाश चौहान, शाखा प्रमुख सभावाला भरत कुमार एवं अनेको शिवसेना कार्यकर्ता शिवसैनिक उपस्थित रहे ।