70 मकान मालिकों का चालान कर सात लाख रूपये का किया जुर्माना
सेलाकुई (डॉ बिलाल अंसारी) :- सेलाकुई पुलिस द्वारा आज फिर अटक फॉर्म, खैरी, राजावाला, भाऊवाला, जमनपुर, बाया खाला, पुरबिया लाइन व पीठ वाली गली क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया।
देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देशानुसार थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह और क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर रीना राठौर की निगरानी में थानाध्यक्ष सेलाकुई शैंकी कुमार द्वारा थाना क्षेत्र में टीमे बनाकर थाना जमनपुर, बाया खाला, पीठ वाली गली, भाऊवाला, राजा वाला आदि में निवासरत बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। तथा उक्त कार्यवाही में मकान मालिकों के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने के सम्बन्ध में पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 70 चालान धनराशि 700,000/ रूपये का जुर्माना न्यायालय के चालान किए गए।
थानाध्यक्ष सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि सत्यापन अभियान भविष्य में भी निरंतर चलाया जायेगा।