देहरादून: राजधानी देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित उत्तराखंड वैश्विक निवेश सम्मेलन (ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023) के मद्देनजर बाहर से आने वाले मेहमानों के आवागमन और उनकी सुरक्षा के मानकों को लेकर यातायात रूट परिवर्तन किया गया है। जिसके फल स्वरुप संबंधित मार्गो से शिक्षण संस्थानों में अध्ययन छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को आने-जाने में सुविधा न हो, इसलिए 8 दिसंबर एंव 9 दिसंबर को नगर निगम देहरादून और विकासखंड सहसपुर, डोईवाला, रायपुर एवं विकासनगर क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।