एलर्जी, गैस, शुगर से लेकर दर्द तक की दवाओं के सैंपल हुए फेल

0 minutes, 8 seconds Read

सोलन : हिमाचल प्रदेश में बनी दवाएं एक बार फिर मानकों पर खरी नहीं उतर पाई हैं. जनवरी में बनी प्रदेश के उद्योगों में 14 व देश की 46 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं. प्रदेश की जिन 14 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें सिरमौर की तीन, कांगड़ा की एक और सोलन जिले की 10 दवाएं शामिल हैं.

हिमाचल प्रदेश की 14 समेत देशभर की 46 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं. प्रदेश की जिन 14 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें सिरमौर की तीन, कांगड़ा की एक और सोलन जिले की 10 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं. केंद्रीय औषधी मानक नियंत्रण संगठन ने जनवरी के ड्रग अलर्ट में ये दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं. इन दवाओं में त्वचा में होने वाले संक्रमण, जीवाणु संक्रमण, भूख बढ़ाने वाली दवा, एलर्जी, गर्भाशय से अनियमित रक्त स्राव, एनीमिया, एसिडिटी एलर्जी, शुगर और दर्द की दवाएं शामिल हैं. जनवरी में देश में कुल 932 दवाओं के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 886 पास हुए और 46 फेल हुए.

इन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं..
1. पांवटा साहिब के सनवेट हेल्थकेयर कंपनी की त्वचा में होने वाले संक्रमण की दवा क्लिंडामाइसिन (Clindamycin), जीवाणु संक्रमण की दवा एमिकेसिन सेलवेमट (Amikacin Selvamat).
2. बद्दी के लोधी माजरा की एक्विनोओ फार्मास्युटिक कंपनी की भूख बढ़ाने की दवा साइप्रोहेप्टाडीन ट्राईकोलिन साईट्रेट (Cyproheptadine Tricholine Citrate).
3. पांवटा की जी लैबोरेटरी कंपनी की एलर्जी की दवा मोक्सीफ्लोक्सासिन (Moxifloxacin).
4. बद्दी की डीएम फार्मा कंपनी की गर्भाशय से अनियमित रक्तस्राव की ट्रेनेक्सामिक एसिड व मेफेनामिक एसिड (Tranexamic Acid and Mefenamic Acid).
5. मलकू माजरा के एंज फार्मा कंपनी की एनीमिया की दवा फोलिक एसिड (Folic Acid).
6. हलेरो लैब कंपनी की एसिडिटी की पेंटाप्रोजोल (Pantaprozole). 
7. हिल्लर लैब की एलर्जी की दवा लेवासिट्राजिन (levacitrazine).
8. मेग्नाटेक कंपनी की शुगर की दवा ग्लिमेपिराइड, मेटफॉर्मिन पियोग्लिटाजोन (Glimepiride, Metformin Pioglitazone).
9. झाड़माजरी स्थित सश्री राम हेल्थ केयर कंपनी की एसिडिटी की दवा पेंटाप्रोजोल (Pantaprozole). 
10. बरोटीवाला स्थित फोरगो फार्मास्युटिकल कंपनी की एलर्जी की दवा मोंटेलुकास्ट लिवोसिट्राजिन (Montelukast Levocetirizine).
11. बद्दी के भटोली कलां स्थित एएसपीओ कंपनी की त्वचा की एलर्जी की दवा मोंटेलुकास्ट (Montelukast).
12. कांगड़ा जिले के राचिल फार्मा कंपनी की एलर्जी की लिवोसिट्राजिन (levocetirizine)
13. बद्दी के मलकू माजरा स्थित एंज लाइफ साइंस कंपनी की दर्द की दवा डिक्लोफेनाक (Diclofenac).

इस बारे बातचीत करते हुए ड्रग कंट्रोलर बद्दी मनीष कपूर ने बताया कि जिन दवा उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया जाएगा और बाजार से स्टॉक वापस मंगवाएंगे. विभाग स्वयं भी इन सैंपल की जांच करेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *