विकासनगर (सहसपुर) : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत होने वाले कार्यक्रमो में शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु विभिन्न समुदाय के धर्म गुरूओं, CLG सदस्यों, ग्राम प्रधानों, व्यापार मण्डल सहसपुर व जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी की गई।
थाना सहसपुर प्रांगण में क्षेत्राधिकारी विकासनगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा आगामी दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों एंव शोभा यात्राओं हेतु व सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत पुलिस द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों नशा मुक्त देवभूमि उत्तराखण्ड अभियान को सकुशल सम्पन्न कराने विभिन्न समुदाय के धर्म गुरूओं, CLG सदस्यों, ग्राम प्रधानों, व्यापार मण्डल सहसपुर व जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी की गई । जिसमें क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा गोष्ठी में उपस्थित व्यक्तियों को निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये ।
आगामी 22 जनवरी 2024 को होने वाले कार्यक्रमो की अनुमति के समयानुसार ही शोभा यात्रा सम्पन्न की जायेगी ।
नशे के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस द्वारा प्रत्येक शनिवार को चौपाल का आयोजन किया जाता है ।
स्कूल/ कॉलेजो में नशे के प्रति जागरूकता के अभियान कार्यक्रमों को प्रभावी किया जायेगा ।
नाबालिगो को वाहन चलाते हुए पाये जाने पर उनके परिजनो के विरूद्ध भी एम.वी.एक्ट में प्रभावी कार्यवाही की जायेगी ।
नशे का सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने पर चालक के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये लाईसेन्स के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी ।
सड़क किनारे फूटपाथ पर किये जा रहे अतिक्रमण को शीघ्र हटाने सम्बन्धी दिशा – निर्देश दिये गये ।
सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहो पर ध्यान न दिये जाने के भी निर्देश दिए।
मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द बनाये रखने हेतु अपने अपने सुझाव दिए गये तथा सभी से शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सहयोग की अपील की गई।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों व धर्म गुरुओं द्वारा पुलिस का पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है।