देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में झांझरा से आशारोड़ी लिंक रोड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने बजट को मंजूरी दें दी गई हैं। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है। इस परियोजना से पछवादून से देहरादून आने वाले ट्रैफिक को जाम से राहत मिलेगी।
केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश की बहुप्रतीक्षित झाझरा-आशारोड़ी लिंक रोड (लंबाई 12.17 किमी) के विकास के लिए ₹715.97 करोड़ धनराशि की स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से तहेदिल से आभार व्यक्त किया। यह लिंक रोड देहरादून शहर के लिए एक बाईपास के रूप में कार्य करेगा। जिससे देहरादून शहर में भीड़भाड़ और प्रदूषण में भी कमी आएगी। सेलाकुई में लगी कंपनियों में भारी वाहनों का आवागमन अधिक रहता है। जिससे कि देहरादून पाॅवटा रोड पर रोजाना जाम की स्थिति भी बनी रहती है। जिससे अब आम जनता को निजात पाने की उम्मीद बनी है।