लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा, शत प्रतिशत माल बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

0 minutes, 1 second Read

विकासनगर : मोबाइल लूटने वाले दो शातिर अभियुक्तों को विकासनगर पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
नंदिनी बिष्ट पुत्री सनातन सिंह बिष्ट निवासी हरिपुर ढकरानी थाना विकासनगर ने तहरीर देकर अवगत कराया कि पोंटा रोड पुलिया के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति उनका मोबाइल झपट्टा मारकर छीन कर भाग गए हैं। जिस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 80/2024 धारा -392 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक कविंद्र राणा चौकी प्रभारी हरबर्टपुर के सुपुर्द की गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेश के क्रम में घटना के तत्काल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक द्वारा आदेश- निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा कई सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए व सुरागरसी कर आज राजपाल नर्सरी पोंटा रोड हरबर्टपुर से अभियुक्तगणों को मय लूटे गए मोबाइल व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम विशाल पुत्र शक्ति सिंह निवासी गोकुलवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून (उम्र – 23 वर्ष) व रमन पुत्र नंदराम निवासी बालूवाला थाना विकासनगर (उम्र- 25 वर्ष) हैं।
अभियुक्तों के पास से पीड़िता का मोबाइल (वन प्लस) और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल UK16E-1331 स्प्लेंडर प्लस बरामद की गई है।
अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह, उपनिरीक्षक कविंद्र राणा चौकी प्रभारी हरबर्टपुर, हेड कांस्टेबल नीरज शुक्ला, कांस्टेबल प्रवीण, कांस्टेबल चमन सिंह, कांस्टेबल नवीन कोहली (एसओजी देहात) व कांस्टेबल नवनीत (एसओजी देहात) शामिल रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *