प्रेमनगर (डॉ बिलाल अंसारी) : देहरादून पुलिस ने करोड़ों रुपए कीमत की हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के तीन हाईटेक नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तो के कब्जे से लगभग दो करोड पांच लाख रुपए की हाई प्रोफाइल ड्रग एलएसडी (Lysergic acid diethylamide) बरामद हुई है।
पकड़े गए गिरोह के सदस्य LSD मंगवाने के लिये डार्क वैब का इस्तेमाल करते थे। जिनकी सप्लाई कॉलेज स्टूडेंट व पार्टियों में होती है।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रेमनगर पुलिस के कोबरा गैंग के सदस्यों द्वारा देहरादून में हाई प्रोफाइल ड्रग LSD (Lysergic acid diethylamide) सप्लाई करने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को हाईप्रोफाइल मादक पदार्थ LSD (Lysergic acid diethylamide) 2058 ब्लॉटस, 6 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ पकड़ा। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान रजत भाटिया निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश (उम्र 25 वर्ष), शिवम अरोड़ा निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश (उम्र 25 वर्ष) और कृष गिरोटी निवासी चकराता रोड थाना कैंट देहरादून के रुप में हुई।
पूछ्ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनों एक दूसरे से एक पार्टी में मिले थे, जहां से उनकी अच्छी दोस्ती हो गयी थी, जिसके बाद वे तीनो कोबरा गैंग के सम्पर्क में आ गये तथा देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रो तथा पार्टीयों में LSD (Lysergic acid diethylamide)) एवं हेरोइन की सप्लाई करने लगे। अभियुक्त रजत भाटिया द्वारा बंगलौर स्थित डीलर से डार्क वेब (इंटरनेट) पर हाईप्रोफाइल ड्रग्स को आर्डर कर कूरियर के माध्यम से LSD मंगवाता है तथा कृष गिरोटी, जो एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का छात्र है व शिवम अरोडा जो पूर्व एक अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का छात्र रहा था, अलग-अलग शिक्षण संस्थानो के छात्रों से सम्पर्क कर उन्हें LSD तथा अन्य मादक पदार्थ महंगे दामों मे उपलब्ध कराते है।
पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई का काम रजत भाटिया करता है, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रो तथा पार्टियों मे LSD के साथ अन्य मादक पदार्थो की भी मांग होने के कारण अभियुक्त अपने पास हीरोइन व अन्य हाईप्रोफाइल ड्रग्स भी रखते है।
लीसर्जिक एसिड डैथ्यलामैड का प्रभाव शारीरिक और मानसिक दोनों रूप में होता है। भूख कम कर देता है। इसका सेवन करने से व्यक्ति उन सब चीजों का एहसास करता है जो वास्तव में कभी घटी भी नही। यह लोगों के मन में डर उत्पन्न करता है और इसके सेवन के बाद व्यक्ति और भी उत्सुक हो जाता है अपने डर के प्रति। लीसर्जिक एसिड डैथ्यलामैड व्यक्ति की मानसिक स्थिति को पूरी तरह से परिवर्तित करने में मदद करते हैं।
इस नशे को हाई प्रोफाइल नशे के तौर पर इस्तमाल किया जाने लगा है।