फर्जी रजिस्ट्रेशन से चारधाम यात्रा कराने वाले ट्रेवल एजेण्टों पर कसा पुलिस ने शिकंजा , विकासनगर में हुए चार मुक़दमे दर्ज

0 minutes, 1 second Read

विकासनगर (डॉ बिलाल अंसारी) : पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक संचार व नोडल अधिकारी चारधाम यात्रा, क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह के पर्यवेक्षण में कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में हरबर्टपुर बस स्टेण्ड, कटा पत्थर बैरियर पर आज 24 मई को चारधाम यात्रियों के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशनों के दस्तावेजों को TOURIST CARE UTTARAKHAND App द्वारा चैक किया गया। जिसके फलस्वरुप कुछ यात्रियों के रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गये। जिस पर ट्रेवल एजेण्टों व फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों के विरुद्ध निम्न अभियोग पंजीकृत किये गये।
गोविन्द भिकाजी मोगले पुत्र भिकाजी मोगले निवासी गौर तहसील पुर्णा , जिला परभणी महाराष्ट्र के प्रार्थना पत्र बावत हरिद्वार में एकता यात्री संघ ट्रेवल्स हरिद्वार के द्वारा चारधाम यात्रा के नाम पर फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर 8000/ रुपये एकता यात्री संघ ट्रेवल्स हरिद्वार व 15000/ रुपये सचदेवा ट्रेवल्स हरिद्वार तथा 15000/ रुपये वाहन चालक मनोज कुमार को देने सम्बन्धित लाकर दाखिल किया प्रार्थना पत्र के आधार पर पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 176/2024 धारा 420 भादवि बनाम उपरोक्त ट्रेवल्स संचालक पंजीकृत किया गया।
हिनु सेंलर पत्नी देवांग सेंलर निवासी 16/821 हनुमान टकरी मोराबागर रादेर जनपद सूरत गुजरात ने एक प्रार्थना पत्र बाबत माँ गंगा ट्रैवल्स हरिद्वार के संचालक नाम पता अज्ञात के द्वारा चारधाम यात्रा के नाम पर फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर 10000 / रुपये ले लेना तथा फर्जी रजिस्ट्रैशन व्हाटसअप के माध्यम से pdf भेजने सम्बन्धित लाकर दाखिल किये। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 177/2024 धारा 420 भादवि बनाम मां गंगा ट्रेवल्स हरिद्वार पंजीकृत किया गया।

प्रदीप ए0पी0 पुत्र प्रेम चन्द्र नायर निवासी निवासी तिरुवंतपुरम केरल ने एक प्रार्थना पत्र बावत हरिद्वार स्थित रानीपुर में स्कोडा होटल के सामने चारधाम यात्रा के ऑफ लाइन आफिस के संचालक द्वारा वादी तथा उनके साथियो को फर्जी ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन कराकर धोखाधडी करने सम्बन्धित लाकर दाखिल की। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 178/2024 धारा 420 भादवि बनाम संचालक उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
महेश चन्द त्रिवेदी पुत्र भंवरलाल त्रिवेदी निवासी रायपुर जिला भिलवाड़ा, राजस्थान ने एक प्रार्थना पत्र बावत हरिद्वार स्थित पूर्णा ट्रेवल्स हरिद्वार के संचालक द्वारा चारधाम यात्रा के नाम पर 24000/ रुपये लेकर धोखाधड़ी से चारधाम यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रेशन कर वादी को फर्जी रजिस्ट्रेशन से चारधाम यात्रा कराने के सम्बन्ध में दिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 179/2024 धारा 420 भादवि बनाम पूर्णा ट्रेवल्स हरिद्वार पंजीकृत कराया गया।
पुलिस द्वारा उपरोक्त सभी अभियोगों की जांच की जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *