लिफ्ट के दरवाजे व छत काटकर पुलिस ने लिफ्ट में फंसे छह छात्रों को सकुशल निकाला बाहर

0 minutes, 0 seconds Read

सहसपुर (डॉ बिलाल अंसारी) : राजकीय पॉलिटैक्निक कॉलेज, जस्सोवाला की लिफ्ट में फंस जाने से छह छात्रो की जान सांसत में आ गयी। सहसपुर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद छह ज़िंदगियाँ बचाने में कामयाबी हासिल कर ली। सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि काफी देर से कुछ छात्र राजकीय पॉलिटेक्निक की लिफ्ट में फंसे हुए हैं । जो अत्यधिक घबराये हुए हैं तथा खुली हवा न मिलने पर उनके बेहोश होने की संभावना है। लिफ्ट में फंसे कुल छह छात्रों आयुष, तरुण, सुधांशु, अनिकेत, राहुल, हर्षित नेगी ने सकुशल बाहर निकालने पर पुलिस टीम का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान लिफ्ट के मैकेनिक तथा अग्निशमन विभाग की टीमें भी मौके पर मौजूद रही ।

घटना के सम्बंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि संस्थान में अचानक लाइट जाने तथा लिफ्ट में मौजूद छात्रों द्वारा लिफ्ट के बटन को बार-बार दबाने से लिफ्ट बीच में अटक गई थी। स्थानीय पुलिस द्वारा इस प्रकार की अकास्मिक घटनाओ के दोबारा घटित होने की सम्भावना के दृष्टिगत एहतियाती कदम उठाते हुए लिफ्ट के मैकेनिक तथा अग्निशमन विभाग के माध्यम से ऐसी आपात स्थिति से निपटने तथा लिफ्ट के प्रयोग आदि के संबंध में संस्थान में मौजूद शिक्षकों, छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर जागरूक किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य, शिक्षकों व छात्रों द्वारा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशांसा करते हुए अन्य बचाव कार्य में शामिल सदस्यो का आभार व्यक्त किया गया।

छात्रों को रेस्क्यू करने वाली टीम में मुकेश कुमार त्यागी, थानाध्यक्ष सहसपुर, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, कांस्टेबल सुशील कुमार, चालक मोहन राम थाना सहसपुर, एफ0एस0ओ0 सेलाकुई इसम सिंह एवं टीम के अलावा चार स्थानीय मैकेनिक (सुफियान अली, अकरम अली, शाहरुख , सहन आदि) मुख्य रूप से शामिल रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *