विकासनगर : देहरादून के एसएसपी अजय सिंह रेहडी, ठेली व फड लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में हरबर्टपुर चौकी प्रभारी द्वारा नगर पालिका हरबर्टपुर के साथ मिलकर हरबर्टपुर बाजार क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों जिसमे रेहडी, ठेली व फड लगाने वाले 26 दुकानदारों के चालान कर जुर्माने के रूप में छह हज़ार पांच सौ रुपए (6500/-) वसूल किए गए।
हरबर्टपुर पुलिस चौकी इंचार्ज का कहना है कि इस प्रकार के अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ता है व आम जनता को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उनका यह भी कहना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। जिससे बाजार आने जाने वाले राहगीरों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी।