विकासनगर (बिलाल अंसारी) :
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही यातायात के नियमों के सम्बंध में आम जन को जागरूक किये जाने के भी निर्देश दिए।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग कार्यवाही करते हुये विगत 02 दिवस में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 52 वाहनों के चालान किये गये। कार्यवाही के दौरान ओवर लोड में 12 तथा ओवर स्पीड व रैश ड्राईविंग में 09 वाहनों के तथा अन्य के एम वी एक्ट में चालान किये गये।
कार्यवाही में 15 छोटे–बडे वाहनो को सीज करने के साथ साथ 20 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया।

वाहनों की चैकिंग कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों /स्वामियों को ओवर लोड/ओवर स्पीड में वाहन संचालित न करने/नशे का सेवन करने पर वाहन का संचालन न करना/ हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन संचालित करना आदि यातायात सम्बन्धी जानकारी देकर जागरुक भी किया जा रहा है। उक्त चैकिंग अभियान जारी है।

दूसरी ओर थाना सहसपुर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत थाना सहसपुर पुलिस द्वारा उच्चधिकारी गणों के निर्देशन में थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर ओवरलोडिंग, डग्गामार वाहनों तथा क्षमता से अधिक सवारी बैठाने आदि वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान त्रुटि पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 32 चालकों के वाहनों के चालान किए गए। जिनमें 06 बस व ई रिक्शा को सीज किया गया। 06 वाहन के चालान न्यायालय तथा 20 वाहनों से 16000 रुपए संयोजन शुल्क धनराशि वसूली गई तथा 02 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट भेजी जा रही है।