देहरादून : पुलिस मुख्यालय के सभागार में ए0 पी0 अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले नेक व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं नक़द रिवार्ड से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर राज्य की विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में तीन जनपदों से चयनित 21 नेक व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्हे प्रत्येक को 10,000/- रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। Good Samaritan scheme के अन्तर्गत आयोजित इस आयोजन में कुल 2,10,000/- रुपये की धनराशि आंवटित की गई।
स्कीम के तहत निम्नलिखित चयनित नेक व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया हैः-
नाम व पता :-
नारायण दत्त भट्ट पुत्र श्री ईश्वरी दत्त भट्ट, निवासी धौंन चम्पावत ।
संजय सिंह पुत्र श्री दिलीप सिंह, निवासी धौंन चम्पावत ।
पंकज भट्ट पुत्र सुरेश चन्द्र भट्ट, निवासी धौंन चम्पावत ।
आनंद सिंह रावत पुत्र राम सिंह, निवासी धौंन चम्पावत ।
संजीव डाली पुत्र भवेन्द्र डाली, निवासी धौंन चम्पावत ।
राहुल सिंह महर पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम मंच तामली चम्पावत ।
दीपक सिंह महर पुत्र पूरन सिंह महर, निवासी ग्राम मंच तामली चम्पावत।
कुन्दन सिंह पुत्र बची सिंह, निवासी ग्राम मंच तामली चम्पावत ।
सूरज सिंह पुत्र पान सिंह निवासी, ग्राम हरम, थाना तामली जिला चम्पावत ।
अतुलचन्द्र पुत्र चन्द्रशेखर, निवासी रविग्राम, जनपद रूद्रप्रयाग ।
भरत सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम तुलंगा, जनपद रूद्रप्रयाग।
संजय सिंह पंवार पुत्र प्रेम सिंह, निवासी ग्राम धानी जनपद रूद्रप्रयाग
सुनील सिंह बिष्ट पुत्र राम सिह बिष्ट, निवासी ग्राम सिरोली, पो0 मण्डल, थाना गोपेश्वर, जनपद चमोली ।
बीरेन्द्र सिंह पंवार पुत्र एच.एस. पंवार, निवासी मुर्गी फार्म निकट गैस गोदाम गोपेश्वर, जनपद चमोली ।
युद्धवीर सिंह पुत्र रघुबीर सिंह, निवासी ग्राम रविग्राम जोशीमठ जनपद चमोली ।
ओम प्रकाश पुत्र बालकिशन डोभाल, निवासी तपोवन जोशीमठ जनपद चमोली,
सुनील सजवाण पुत्र गजपाल सिंह सजवाण निवासी ग्राम सोनला लंगासू जनपद चमोली । कुलदीप सिंह सजवाण पुत्र श्री कुवर सिंह सजवाण निवासी ग्राम सोनला लंगासू जनपद चमोली ।
सतेन्द्र सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम ब्यारा सैंजी गारी जनपद चमोली
शैलेन्द्र कुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम बाटुला जनपद चमोली ।
सुन्दर सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी ग्राम ब्यारा सैंजी गारी जनपद चमोली ।
ए0 पी0 अंशुमान,अपर पुलिस महानिदेशक,अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा इस अवसर पर वक्तव्य दिये कि किसी भी घटना में फर्स्ट रिस्पोन्डर पुलिस होती है परन्तु सड़क दुर्घटना एक ऐसा चैलेंज है जिसका अंदेशा पहले से नहीं लगाया जा सकता है। इसलिए दुर्घटना के समय उस स्थान के स्थानीय लोगों की मदद सबसे ज्यादा कारगर होती है। क्योंकि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के जीवन के लिए प्रत्येक क्षण मूल्यवांन होता है खासकर गोल्डन ऑवर का समय में की गई मदद से कितने ही लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर उपस्थित 16 नेक व्यक्तियों(Good Samaritan) एवं ऑनलाईन की मदद से जनपद चम्पवात के पुलिस मुख्यालय से जुड़े 05 नेक व्यक्तियों (Good Samaritan) कुल 21 का धन्यवाद किया।
उक्त अवसर पर ए0 पी0 अंशुमान,अपर पुलिस महानिदेशक,अपराध एवं कानून व्यवस्था ,उत्तराखण्ड द्वारा जनपदों को सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिये कि उक्त को थाना स्तर पर सीएलजी मे शामिल किया जाए एवं थाना स्तर और जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली गोष्ठियों में आंमत्रित किया जाए। इसके साथ ही प्रत्येक जनपद के थानों में गुड स्मार्टिय स्कीम को नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये।
मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक, उत्तराखण्ड द्वारा बताया गया कि आम लोगों की सहभागिता को सड़क दुर्घटनाओं में शामिल करने के उद्देश्य से गुड स्मार्टियन स्कीम को चलाया जा रहा है। जिसकों विभिन्न माध्यम सोशल मीडिया,वेबसाईट पर एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। आमलोगों के सहयोग से ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के जीवन बचाने में अहम भूमिका निभायी जा सकती है।
क्या है गुड स्मार्टियन स्कीम- एक गुड सेमेरिटन एक ऐसा व्यक्ति है, जो नेकनीयती से, भुगतान या पुरस्कार की अपेक्षा के बिना और देखभाल या विशेष संबंध के किसी भी कर्तव्य के बिना स्वेच्छा से किसी दुर्घटना, या दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल सहायता या आपातकालीन देखभाल प्रदान करने के लिए आगे आता है, या आपातकालीन चिकित्सा स्थिति, या आपातकालीन स्थिति।
गुड स्मार्टियन स्कीम के अन्तर्गत पुरस्कार – गुड स्मार्टियन स्कीम के अन्तर्गत पुरस्कार केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि- केन्द्र सरकार द्वारा इस स्कीम के अन्तर्गत व्यक्तिगत, संस्थानों, एनजीओ आदि जिनके द्वारा सड़क सुरक्षा में अहम जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाता है उसमें बेस्ट 03 को पुरुस्कृत किया जाता हैः-
- प्रथम – 5.00 लाख रुपये
- द्वितीय – 2.00 लाख रुपये
- तृतीय – 1.00 लाख रुपये
कैसे आवेदन करेः-
जिन व्यक्तियों द्वारा सड़क सुरक्षा में घायलों की मदद की जाती है, सड़क सुरक्षा में सराहनीय कार्य किये जा रहे है वह प्रत्येक वर्ष फरवरी माह के अन्त तक राज्य के परिवहन आयुक्त में नांमाकन दाखिल करा सकते है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा चयनित को भी भेजा जा सकता है जिन्होने सड़क सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई हो।