विकासनगर : जिला देहरादून में चोरी व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए पूर्व में जेल गए अपराधियों के विरुद्ध सत्यापन करने व वर्तमान स्थिति की जानकारी करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह व एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में विकासनगर प्रभारी निरीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना क्षेत्र में पुलिस टीम का गठन करके चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त ॠषिपाल ठेकेदार उर्फ रिंकू को अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कोतवाली विकास नगर पर अभियुक्त के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त ॠषिपाल ठेकेदार उर्फ रिंकू (उम्र 28 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सिंह वार्ड नंबर 7, हरबर्टपुर थाना विकासनगर, देहरादून का रहने वाला है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हरबर्टपुर चौकी प्रभारी पंकज कुमार कांस्टेबल चमन सिंह व कांस्टेबल जितेंद्र कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे।