देहरादून (बिलाल अंसारी) :- रामसेना उत्तराखंड द्वारा आज 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून के विभिन्न स्कूलों में जा कर बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही पठन सामग्री से सम्बंधित विभिन्न उपहार बच्चों को भेंट किये । इसके साथ ही रामसेना के पदाधिकारियो ने इस देश की भावी पीढ़ी के साथ बहुत से अनुकरणीय कार्यों एवं संस्मरणों को साझा किया तथा बच्चों को समाज मे व्याप्त विसंगतियों से दूर रहने के लिये प्रेरित किया ।
उक्त कार्यक्रम में सफल क्रियान्वयन के लिये रामसेना के पदादिकरियो की विभिन्न टीम गठित की गई थी जिसमे प्रथम टीम में अधिवक्ता अखिल शर्मा स्वामी, राकेश सकलानी, उमेश बिष्ट, भानू प्रताप सनातनी एवं कल्पेश्वर पैन्यूली द्वारा धूलकोट, सेलाकुई में वी.एस. बी. मदर्स डेल स्कूल में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । दूसरी टीम में अमन क्षेत्री, दुर्गा प्रसाद, अंकुर शर्मा, त्रिलोक सिंह, पुनीत कुमार, समर्थ कुमार, रवीश नेगी एवं मनोज सिंह ठाकुर द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रायपुर में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । तीसरी टीम में ब्रजेश चावला, ठाकुर शेर सिंह, राजेश चावला, रवि कुमार, सानू साहू, सन्नी कुमार, पुष्कर थापा, सुंदर भाई द्वारा प्राथमिक विधायक परेड ग्राउण्ड, देहरादून में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ।