अब गुलदार ने देहरादून शहर के इलाके का किया रुख, कैनाल रोड पर बच्चे को किया घायल

0 minutes, 0 seconds Read

देहरादून: कैनाल रोड पर बाघ ने एक 12 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। बाघ के हमले से बच्चा घायल हो गया है। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाघ को भगाया। घटना राजपुर थाना क्षेत्र के कैनाल रोड के पास की है। यहां सौंधोवाली में रिस्पना नदी के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान गुलदार ने एक बच्चे पर पीछे से हमला कर दिया। हमले में घायल बच्चे को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार की तलाश शुरू कर दी है।
घटना राजपुर थाना क्षेत्र के कैनाल रोड के पास की है। यहां पर सौंधोवाली में रिस्पना नदी किनारे 12 वर्षीय निखिल थापा पुत्र शेरबहादुर थापा अपने चार-पांच दोस्तों के साथ खेल रहा था। शाम करीब सवा छह बजे लोगों ने बच्चों के चीखने की आवाज सुनी तो मौके की ओर दौड़े। देखा वहां पर निखिल घायल हालत में पड़ा था।उसके दोस्तों ने लोगों को बताया कि वे सभी यहां पर आग जलाकर खेल रहे थे। एक गुलदार ने निखिल पर पीछे से हमला किया और उसे खींचकर ले जाने लगा, लेकिन, जब उन्होंने हल्ला किया तो गुलदार वहां से भाग गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर वहां चौकी प्रभारी जाखन विकेंद्र सिंह भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने इमरजेंसी सेवा 108 के माध्यम से निखिल को दून अस्पताल में भर्ती कराया। निखिल के सिर पर गुलदार के दांतों से बड़ा और गहरा घाव हो गया।

दून अस्पताल में बच्चे का करीब एक घंटे तक इलाज चला। बता दें कि करीब 20 दिन पहले भी राजपुर क्षेत्र से ही एक बच्चे को गुलदार आंगन से उठाकर ले गया था। यह गुलदार भी अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।
वन विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर स्थानीय जनता में काफी रोष व्याप्त है।
उधर अधिकारियों का कहना है कि कैनाल रोड, आईटी पार्क व सौंधोवाली क्षेत्र के नजदीकी इलाकों में वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ाई जा रही है। एहतियात के तौर पर दून पुलिस की रात्रि गश्त भी बाइक की जगह अब चार पहिया वाहन से होगी। वन विभाग ने स्थानीय लोगों को फिलहाल मॉर्निंग व नाइट वॉक पर न जाने की सलाह दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *