मोबाइल लूट का 24 घंटे में खुलासा, दो बदमाश पहुंचे सलाखों के पीछे

0 minutes, 3 seconds Read

विकासनगर (सेलाकुई): स्ट्रीट क्राइम पर एसएसपी देहरादून की सख्ती का असर सेलाकुई थाने में देखने को मिला है जिसमें पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। बदमाशों ने जेल से छूटते ही फिर से मोबाइल लूट की वारदात कर डाली। लेकिन सेलाकुई थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने अभियुक्तो को गिरफ्तार कर दोबारा जेल में भेज दिया है।
अभियुक्तों के पास से घटना में लूटा गया मोबाइल फोन, 02 अवैध चाकू तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो पूर्व में लूट तथा एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुके हैं। दोनो अभियुक्त सगे भाई हैं जो कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आये थे।
14-जनवरी-2024 को कुमारी सिंधु पुत्री झूलन प्रसाद निवासी सहसपुर द्वारा थाना सेलाकुई पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि सहसपुर से सेलाकुई की ओर मुख्य मार्ग पर जाते समय पीछे से आये दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा उनका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए। उक्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना सेलाकुई पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
लूट की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष सेलाकुई को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में थाना सेलाकुंई पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की जानकारी हेतु स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में मोबाइल लूट की घटना में प्रकाश में आये अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित कर उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी की गई। टीम द्वारा किये गये प्रयासो से दिनांक 14-जनवरी-24 को घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों आकाश और विकास को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सेलाकुई क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में लूटा गया मोबाइल तथा एक-एक अवैध चाकू बरामद हआ। जिस पर पूर्व में पंजीकृत अभियोग में धारा-25/4 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई।

गिरफ्तार दोनो अभियुक्त सगे भाई है, जो पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी तथा मोबाईल लूट की घटनाओं में जेल जा चुके है। दोनो अभियुक्तों द्वारा वर्ष 2023 में इन्दिरानगर, बसंत विहार क्षेत्र में भी मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा कुछ दिन पूर्व ही दोनो अभियुक्त जेल से बाहर आये थे।
अभियुक्तो के नाम विकास प्रजापति (उम्र 25 वर्ष) पुत्र मेजर सिंह, निवासी भनवाला, भाऊवाला, थाना सेलाकुई, और आकाश प्रजापति (उम्र 21 वर्ष) पुत्र मेजर सिंह, निवासी उपरोक्त है।
अभियुक्तों के पास से एक लूट गया मोबाइल फोन रियलमी कंपनी का, दो अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर 200 सीसी संख्या UK07 DN-3185 बरामद हुई है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनित कुमार, कांस्टेबल उपेंद्र भंडारी व कांस्टेबल विनोद शामिल रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *