अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली को मायावती ने किया निलंबित, पार्टी विरोधी कार्यों का लगा आरोप

0 minutes, 0 seconds Read

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली पर बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप लगाकर बहुजन समाज पार्टी से निकाल दिया है
बसपा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दानिश अली को कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी। इसके बावजूद वे पार्टी की नीतियों के विरुद्ध बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे थे।
बीएसपी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि उन्हें कई बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के विरुद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी न करें। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लगातार पार्टी के खिलाफ जाकर ऐसे कार्य किए है।

इस बयान में आगे कहा गया कि सन् 2018 में दानिश अली कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी देवगौड़ा की जनता पार्टी के सदस्य के रूप काम कर रहे थे। 2018 में कर्नाटक के आमचुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनता पार्टी ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में दानिश अली देवगौड़ा की पार्टी की तरफ से काफी सक्रिय थे। उस समय कर्नाटक के चुनाव नतीजों के बाद एचडी देवगौड़ा के अनुरोध पर दानिश अली को अमरोहा से बीएसपी का उम्मीदवार बनाया गया था।

बसपा ने आगे कहा, दानिश अली को टिकट दिए जाने से पहले एचडी देवगौड़ा ने यह आश्वसन दिया था कि वे बहुजन समाज पार्टी की सभी नीतियों का हमेशा पालन करेंगे और पार्टी के हित में काम करेंगे। इस आश्ववासन को दानिश अली ने भी दोहराया था। जिसके बाद उन्हें बीएसपी की सदस्यता दी गई थी।

पार्टी ने कहा कि उन्हें अमरोहा से चुनाव लड़ाकर और जीत दिलाकर लोकसभा भेजा गया था। लेकिन वे अपने दिए गए आश्वसनों को भूल कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इसलिए अब पार्टी के हित में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
सितंबर 2023 में संसद के विशेष सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद कई प्रमुख विपक्षा दलों के नेताओं ने उनका साथ दिया था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनके आवास जाकर उनसे मुलाकात की थी। वहीं टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के पक्ष में दानिश अली ने शुक्रवार (8 दिसंबर) को संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *