कोटद्वार : उत्तराखंड में भाजपा विधायकों द्वारा अधिकारियों व आम नागरिकों को धमकाना नई बात नहीं है। इससे पहले भी उत्तराखंड के कई भाजपा विधायकों पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं। नया मामला कोटद्वार का है।
यहां लैंसडौन से भाजपा विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने अपने कार्यकर्ता का चालान होने से नाराज होकर एक परिवहन विभाग के अधिकारी हरिश चंद्र सती पर हाथ तक उठा दिया। गनीमत रही कि सिर्फ थप्पड़ नहीं मारा है, लेकिन बुरा भला हद से ज्यादा कहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के इस विधायक की किरकिरी पूरे देश में हो रही है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि विधायक किस कदर गुस्से में है कि चालान काटने वाले अधिकारी पर सीधा हाथ उठाया। आसपास खड़े लोगों ने यह वीडियो बनाया तब कहीं जाकर विधायक जी ने अपना हाथ रोका।
मामला सिर्फ यह था कि परिवहन विभाग के इस कर्मचारी ने नियमानुसार एक कार्यकर्ता का चालान कर दिया। चालान होने से विधायक जी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। अधिकारी ने कहना भी चाहा कि चालान नियमानुसार हुआ है लेकिन विधायक जी अधिकारी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से भाजपा के पदाधिकारी डैमेज कंट्रोल में लग गए हैं। अब देखना यह है कि पूरे घटनाक्रम पर धामी सरकार क्या कार्रवाई करती है। दूसरी राजनीतिक पार्टियों को अनुशासन का पाठ पढाने वाली भारतीय जनता पार्टी के अपने विधायक भी उनके कब्जे में नहीं है। यह बात काबिले ग़ौर है कि सत्ता का इतना नशा ठीक नहीं होता।
अभी तक इस मामले में परिवहन विभाग के अधिकारी हरीश चंद्र सती सामने नहीं आए हैं। वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन वीडियो वायरल होने से विधायक अपने समर्थको सहित परेशानी के आलम में हैं। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है लेकिन वीडियो शनिवार को वायरल हुई है। भाजपा विधायक की दबंगई वीडियो में देखी जा सकती है कि कैसे सरकारी कर्मचारियो को अपना काम नियमानुसार नहीं करने दे रहे हैं।
विधायक दिलीप रावत ने सफाई देते हुए कहा कि उक्त अधिकारी सिद्धबली मेले में आने जाने वाले लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। जब इस पर उन्होंने आपत्ति जताई तो उक्त अधिकारी ने उनके साथ भी अभद्रता कर दी।