विकासनगर (सहसपुर)
देहरादून के ज्वेलरी शोरूम मे हुई लूट के प्रकरण में सहसपुर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
रिलायंस ज्वैलरी शोरूम को लूटने वाले मुख्य आरोपी प्रिंस के ममेरे भाई को आज सहसपुर पुलिस ने रामपुर के पीठ मैदान से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सुड्डू कुमार (उम्र 22 वर्ष) पुत्र शत्रुघ्न सिंह निवासी ग्राम जमालपुर, पोस्ट अमनौर, थाना मडोड़ा, जिला सारन, बिहार का निवासी बताया। अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। आरोपी सुड्डू कुमार ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसे घटना में शामिल गैंग द्वारा किसी खास कार्य के लिए देहरादून भेजा गया था। अभियुक्त से लूट के संबंध में पूछताछ जारी है।