सहसपुर : लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह के नेतृत्व में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा आईटीबीपी के जवानों के साथ थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सहसपुर, रामपुर, लक्ष्मीपुर, शंकरपुर, खुशहालपुर, जस्सोवला, तिमली आदि स्थानों पर आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया।
संयुक्त पुलिस बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास न करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आम जनता को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना स्थानीय पुलिस को अवश्य दें।