पीएम मोदी की ऋषिकेश जनसभा के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों द्वारा सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ

0 minutes, 3 seconds Read

ऋषिकेश (डा. बिलाल अंसारी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 अप्रैल को होने वाली जनसभा के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों की बैठक हुई। वी0वी0आई0पी0 रूट तथा कार्यक्रम स्थल पर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए। कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्रों में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। ब्रीफिंग के पश्चात डयूटी में नियुक्त पुलिस बल की फुल ड्रेस रिहर्सल भी करायी गई।

11- अप्रैल -2024 को आई0डी0पी0एल0 ऋषिकेश में प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये समस्त पुलिस बल की आज दिनांक 10- अप्रैल -2024 को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था व अन्य उच्चाधिकारी गणों द्वारा प0 ललित मोहन शर्मा, महाविद्यालय ऋषिकेश (श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय) में ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम हेतु किये गये सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

ब्रीफिंग में अपर पुलिस महानिदेशक (L/O), पुलिस महानिरीक्षक गढवाल रेंज, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए बताया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 04 घण्टे पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर, अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में अपने प्रभारी अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस-पास के स्थानों को भली-भांति चैक कर लिया जाये। ब्रीफिंग के पश्चात समस्त पुलिस बल की फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई, फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा ड्यूटी पॉइंट्स पर जाकर उपस्थित पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
ब्रीफिंग में ए0पी0 अंशुमन (ए0डी0जी0, L/O), कृष्ण कुमार वी0के0 (आई0जी0 इंटेलीजेंस), करन सिंह नगन्याल (आईजी गढवाल रेंज), अजय सिंह (एसएसपी देहरादून), अन्य अधिकारी गण तथा ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *