विकासनगर : देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के सहसपुर व सेलाकुई थाना क्षेत्रो में शिव बस्ती, पीठ वाली गली, जमनपुर, रामपुर, शंकरपुर व आसपास के इलाकों में अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा धडल्ले से बदस्तूर जारी है। लेकिन खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी इस और ध्यान देने की जरूरत नहीं समझते। आपूर्ति विभाग की हीला-हवाली के चलते घनी आबादी के बीच में चल रहे गोरखधंधे पर लगाम नहीं लगाई जा रही है। बड़े गैस सिलेंडरों से छोटे गैस सिलेंडरों में एक पाइप के द्वारा गैस भरकर मनमाने दामों पर बेची जा रही है।
खास बात यह है कि यह अवैध कारोबारी किराए के कमरों या छोटी परचून की दुकानों इत्यादि में इस काले धंधे को अंजाम दे रहे हैं। जो कि घनी आबादी के बीच में लोगों की जान से खिलवाड कर रहे हैं। इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अवैध गैस रिफिलिंग के इस काले कारोबार में गैस एजेंसियों का भी हाथ है। यदि गैस एजेंसी वाले इन गैस के धंधे बाजो को इकट्ठे मे सिलेंडर ना दे तो इस धंधे पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है। यदि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा इस धंधे पर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो एक बड़ी दुर्घटना होने का सबब बन सकती है।
गौरतलब है कि गैस एजेंसियों द्वारा जिन वाहनों से गैस की सप्लाई की जा रही है, इन वाहनों में भी आग बुझाने का कोई उपकरण मौजूद नहीं है। गैस जैसे अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ में आग लगने का खतरा हर समय बना रहता है। जिससे कई जिंदगियां दांव पर लग सकती है।
अब देखने वाली बात यह है कि संबंधित विभाग इस काले कारोबार पर अपना चाबुक चलाता है, या फिर हाथ पर हाथ धरकर किसी बड़े हादसे का इंतजार करता है।