150 ग्राम अवैध चरस सहित हिस्ट्रीशीटर आया सहसपुर पुलिस की गिरफ्त में

0 minutes, 1 second Read

नशा तस्करी मे कईं बार खा चुका है जेल की हवा

सहसपुर (बिलाल अंसारी) :- थाना सहसपुर पुलिस को आज एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है जो कि नशा तस्करी में पहले भी कई बार जेल कि हवा खा चुका है। बार बार जेल जाने के बावजूद नशा तस्करी का काम छोड़ने को कतई तैयार नहीं है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्ष – 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह तथा क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री व नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त क्रम में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एंव तस्करी पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19 जुलाई को चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को दर्रा रेट चैक पोस्ट के पास से दबोचा। जिसके कब्जे से रिकवरी मे 150 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सहसपुर पर अंतर्गत धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त थाना सहसपुर का हिस्ट्रीशीटर (H.S. NO-74/A वहीद पुत्र मौ0 हसन निवासी बडा रामपुर थाना सहसपुर ) है, जो थाना सहसपुर पुलिस द्वारा कईं बार नशा तस्करी मे जेल भेजा जा चुका है । अभियुक्त के कब्ज़े से एक बिना नंबर प्लेट की सुपर स्प्लेण्डर बाइक भी बरामद की गयी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *