मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से उत्तराखंड मे सम्पन्न हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अवसर पर शिवसेना प्रदेश प्रभारी एवं समन्वयक भूपेन्द्र भट्ट एवं प्रदेश अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) अखिल शर्मा स्वामी ने शिवसेना उत्तराखंड की ओर से इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर एक साझा बयान के माध्यम से भूपेन्द्र भट्ट एवं अखिल शर्मा स्वामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के सर्वांगीण विकास के मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास किया है। जो कि निःसंदेह अत्यधिक प्रशंसा के योग्य हैं ।
प्रदेश सरकार द्वारा किये गये उक्त प्रयासों से निश्चित रूप से प्रदेश में विकास की बयार बहेगी। नये उद्योग विकसित होंगे, रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे। जिससे बेरोजगारी की समस्या को काफी हद तक निपटाने में सहायता मिलेगी, एवं प्रदेश का चहुमुखी विकास होगा ।
इसके साथ ही सरकार को सतर्क रहने की भी आवश्यता है कि उक्त विकास का पूर्ण लाभ उत्तराखंड के मूल निवासियों को ही प्राप्त हो कही ऎसा न हो कि प्रदेश के संसाधनों का दोहन होता रहे औऱ प्रदेश के निवासी इसके लाभो से वंचित रह जायें। इसके लिये आवश्यक है कि शासन स्तर पर इसकी माइक्रो मोनिटरिंग की जाये।