crash

देहरादून में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओ में चार लोगो की मौत, एक घायल

0 minutes, 2 seconds Read

देहरादून (डॉ बिलाल अंसारी) : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत आज प्रातः करीब 2:30 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि धूलकोट डाट काली मंदिर के पास एक्सीडेंट हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि एक डंपर नंबर UK08 CB- 2486, जो कि सेलाकुई की तरफ से तेज़ गति से आ रहा था, ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के आगे डाट काली मंदिर के सामने धूलकोट की तरफ से आ रही पल्सर मोटरसाइकिल नंबर UK15A 1643 को टक्कर मार दी, जिसमे बाइक सवार तीन लोगों में से 2 लोगो के मौके पर मृत्यु हो गई तथा एक लड़का गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको तत्काल 108 की मदद से दून हॉस्पिटल भिजवाया गया तथा मृतकों के शवों को अग्रिम कार्यवाही हेतु कोरोनेशन हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया गया। दोनों मृतकों के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई। प्रारंभिक जांच में मोड पर तेज गति से वाहनों की आपसी टक्कर होने से उक्त घटना होनी पाई गई है, घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
मृतक का नाम आयुष रावत पुत्र हर्ष रावत निवासी ग्राम धूलकोट सेलाकुई, (उम्र 21 वर्ष) व हिमांशु थापा पुत्र नरेश थापा निवासी बहादुरपुर सेलाकुई (उम्र 23 वर्ष) हैं। जबकि तीसरा युवक प्रशांत पुत्र शशिभूषण निवासी धुलकोट, थाना प्रेमनगर, (उम्र 22 वर्ष) घायल है।
दूसरी दुर्घटना थाना बसंत विहार क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 मई की प्रातः थाना बसंत विहार पर 108 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की बल्लीवाला फ्लाई ओवर में बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया है। जिस पर थानाध्यक्ष वसंत विहार, चौकी प्रभारी इंदिरानगर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। जहाँ पर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल स. UK07 BW 1742 पर बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की तरफ तेज गति से जा रहे थे। तेज रफ़्तार होने के कारण फ्लाई ओवर मोड पर बाइक साइड से टकराने के कारण एक व्यक्ति फ्लाई ओवर से नीचे गिर गया एवं दूसरा व्यक्ति मौके पर ही घायल हो गया। घायल दिव्यांशु कठैत को निजी वाहन से महेंद्र इंद्रेश अस्पताल एवं दूसरा घायल रितिक गैरोला को 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों घायलों को मृत घोषित किया गया। घटना के संबंध में जानकारी करने पर मालूम हुआ कि दिव्यांशु कठैत, रितिक गैरोला, संदीप और ऋषभ जो मूल रूप से रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं तथा यहां पर टाइम्स इंस्टीट्यूट कोचिंग सेंटर में बैंक एसएससी की कोचिंग ले रहे हैं। चारों दोस्त रात्रि में दिव्यांशु कठैत के कमरे पर रात्रि खाना बनाने के बाद दो बाइक से घूमने निकल गए, जिसमें से एक बाइक संख्या UK 07BW 1742 पर दिव्यांशु कठैत तथा रितिक गैरोला सवार थे और दूसरी बाइक पर उनके दोस्त संदीप और ऋषभ सवार थे । बल्लूपुर चौक तक दोनों बाइक एवं चारों दोस्त आसपास साथ-साथ चल रहे थे लेकिन बल्लूपुर चौक से दिव्यांशु कठैत और रितिक गैरोला द्वारा अपनी बाइक को तेजी से आगे निकालते हुए बल्लीवाला फ्लाई ओवर की तरफ निकल गए, जहां पर बल्लीवाला फ्लाई ओवर पर घुमाव होने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की साइड से टकरा गई।
मृतकों के पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शवों को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
मृतकों का नाम दिव्यांशु कठैत पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी रुद्रप्रयाग हाल पता इंद्रेशनगर किराए का मकान (उम्र 22 वर्ष) व रितिक गैरोला पुत्र राकेश गैरोला निवासी रुद्रप्रयाग हाल पता किराएदार मोकमपुर (उम्र 23 वर्ष) है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *