3 बच्चों को स्थानीय युवकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया
देहरादून (डॉ बिलाल अंसारी) : थाना कैंट के गोविंद गढ़ क्षेत्र के खुडबुड़ा स्तिथ झुग्गियों मे आज सुबह बड़ा हादसा हो गया जहां लगभग 22 झोपड़ियां आग लगने के कारण राख हो गयी । आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। यहां सोमवार सुबह खुड़बुड़ा मोहल्ला में भीषण अग्निकांड हो गया। देखते ही देखते आग की लपटों ने 22 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह थी की दूर तक धुएं का गुब्बार देखा जा सकता था। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में कई मजदूर झोपड़ियां बनाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। कुछ मजदूर झोपड़ी के पास ही तांबा जला रहे थे। उसी से आग एक झोपड़ी में लग गई। इससे पहले मौके पर मौजूद लोग कुछ कर पाते आग देखते ही देखते अन्य झोपड़ियों तक भी फैल गई।
झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर फटने से आग ने और विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। ये तो गनीमत रही के समय रहते झोपड़ियों में मौजूद बच्चे और महिलाओं को बाहर निकाला गया, जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।
मकान में मौजूद 3 बच्चों को स्थानीय युवकों ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया। बताया जा रहा है कि कबाड़ बीनने वाले बच्चों ने कुछ तार आदि जलाई थी जिस कारण ये हादसा हो गया। सूचना मिलने पर फायर सर्विस की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। भीषण अग्निकांड से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।