चारधाम यात्रा का दुष्प्रचार करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

0 minutes, 0 seconds Read

देहरादून (डॉ बिलाल अंसारी) : उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में चार धाम यात्रा का दुष्प्रचार करने वाले तथा यात्रा के सम्बन्ध में फेक न्यूज या वीडियो बनाने वालों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाने और कठोर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को टूर ऑपरेटर्स के साथ बैठक करने तथा बिना रजिस्ट्रेशन एवं ट्रिप कार्ड या पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन की बसों एवं गाड़ियों के यात्रामार्ग पर बिना रजिस्ट्रेशन की बसों व गाड़ियों को तत्काल रोकने तथा वापस भेजने के निर्देश दिए। सीएस ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को जगह-जगह पर स्थापित चेक पॉइंट्स पर चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव द्वारा अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों को भी पत्र भेजा जाएगा। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को अपने मोबाइल पर प्राप्त किसी भी श्रद्धालु की शिकायत पर तत्काल उचित कार्यवाही के निर्देश जारी किए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने मोबाइल 24 घण्टे खुले रखने तथा यात्रा से सम्बन्धित शिकायतों को अनिवार्यत: सुनने के कड़े निर्देश जारी किए।

सीएस राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रभारी सचिव द्वारा सचिवालय से ही जिला प्रशासन एवं जिलाधिकारी आदि के माध्यम से नियमित रूप से यात्रा की मॉनिटरिंग की जाएगी तथा सचिवालय एवं जिला प्रशासन के मध्य प्रभावी समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा। सीएस ने यात्रामार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जगह-जगह स्थापित हॉल्डिंग प्लेस पर सभी आवश्यक सुविधाएं एवं धामों के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करने, विशेषकर ऋषिकेश नगर निगम को अपने हॉल्डिंग प्लेस में यात्रियों हेतु बेहतरीन सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को 50 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग पर विशेष फोकस करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि यात्रा रूट पर 44 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स सहित कुल 184 चिकित्सकों की तैनाती की गई है।
बैठक में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी, सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *